विजय सिन्हा,
देवघरः मतदाता शिक्षा मतदाताओं और चुनावी प्रक्रिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। चूंकि सूचनाओं का प्रसार हमेशा से चुनाव संचालन की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था इसलिए मुख्यतः 2009 के लोकसभा चुनावों के बाद आयोग ने मतदाता शिक्षा और मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए सक्रिय प्रयास करने का फैसला किया। मतदाता शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया, जिसे स्वीप नाम दिया गया जो सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता का छोटा नाम है।
लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार मतदाता जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज देवघर जिला के विभिन्न प्रखण्डों के विभिन्न स्कूलों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजय छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामटिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटी के अलाव उ0एच0एस0 स्कूूल पुनासी, भारती विद्यापीठ के साथ विभिन्न विद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन इसके अलावे विभिन्न प्रखण्डों में स्कूली बच्चों द्वारा साईकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इसके लिए इस कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं के साथ-साथ युवा वर्ग के मतदाता को विशेष रूप से मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिषा में देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखण्डों में मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।