13 करोड़ का मुख्य पथ बारिश के दिनों में दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा हैं ।

विभाग के पदाधिकारियों सब जानकर भी अनजान होकर बैठे हैं ।

रिपोर्टर दुमका झारखण्ड ।

दुमका : रानीबहाल महिश्खाला मुख्य पथ , पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका द्वारा सड़क मरम्मती कार्य पूर्ण हो कर मिट्टी भराई कार्य चल रहा है । लेकिन मिट्टी तो ऐसा डाला जा रहा है , जो दो पहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का संकेत दे रहा है ।बरसात के दिनों में मिट्टी स्लिप होते जायेगा और दो पहिया वाहन चालकों को नुक्सान उठना पड़ेगा ।ऐसे तमाम कार्य क़िया जा रहा है जो सरकार के नियम को ताक में रखकर किया जा रहा है।सिर्फ मिट्टी ही नहीं गुरु 13 करोड़ का रोड बनते ही बनते गड्डे का रूप ले लिया । सवाल उठता विभाग के अधिकारी के उपस्थित में ढलाई होता है तो महीना ना जाते जाते गढ्डा किस लिए । क़िया ढलाई में घटिया किस्म का सामग्री इस्तमाल किया जाता है । अधिकारी कि उपस्थित में या दलाई के समय रहते ही नहीं है । इससे पता चलता है कि समबेदक का लूट और विभागीय अधिकारियों का लापरवाही। इसका परिणाम आम जनता को भोगना पड़ता है । दुमका महिस्खाला रोड लगभग कुछि सालों के अंदर तीन बार मरम्मती कार्य हुआ । सरकार तो जनता के सुख के लिए रोड तो बना रहे लेकिन संबदेक घटिया कार्य कर रहे है और राहगीरों को तकलीफ झेलना पड़ता है । ऐसे तमाम कार्य को उच्य स्तरीय जांच की आवश्यकता है ।

Road

Related posts

Leave a Comment