राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

झारखंड में धनबाद जिले के निरसा में राजस्व कर्मचारी संतोष मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी अशोक गिरी के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ये गिरफ्तारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति से उसकी दाखिल खारिज करने के लिए राजस्व कर्मचारी संतोष मिश्रा उससे रिश्वत ले रहा था. तभी एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर राजस्व कर्मचारी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया संतोष मिश्रा निरसा लेदाहरिया पंचायत का राजस्व कर्मचारी है.

दरअसल, ये कार्रवाई निरसा के इरफान अंसारी की शिकायत पर की गई है. प्रखंड कार्यालय में सत्यापन के बाद गिरफ्तार किए गए राजस्व कर्मचारी को एसीबी टीम धनबाद ले गई है. मामला निरसा थाना क्षेत्र का है. मामले की जानकारी एसीबी एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने दी है.

Related posts

Leave a Comment