गणेश झा
पाकुड़:सितपुर स्थित गर्म जल कुंड मैं स्नान करने से चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली सभी प्रकार के चमड़े की बीमारी लगभग ठीक हो जाती है।जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सितपुर गर्म जल कुंड में प्रत्येक वर्ष नवंबर से फरवरी तक राज्य के विभिन्न जीलों से काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान को लेकर पहुंचते हैं ।बताया जाता है कि सितपुर स्थित गर्म जल कुंड मैं स्नान करने से चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली सभी प्रकार के चमड़े की बीमारी लगभग ठीक हो जाती है।मालूम ही कि इस गर्म जल कुंड में 12 महीना गर्म जल निकलता रहता है। समय-समय पर स्थानीय सहित पश्चिम बंगाल, बिहार के भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ करने हेतु पहुंचते हैं। एवं जनवरी में पिकनिक स्पॉट के लिए भी यहां काफी संख्या में भीड़ होती है। और 14 एवं 15 जनवरी मकर संक्रांति को प्रत्येक वर्ष मेले का भी आयोजन होता है इस मेला बंगाल, बिहार सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के दुकानदार पहुंचकर अपनी दुकान भी लगाते हैं। आदिवासी साफा होड़ के लोग सामूहिक रूप से पहुंचकर गरम कुंड के बगल में बना भगवान सूर्य उनके साथ घोड़े बजरंगबली सहित अन्य मूर्तियों का पूजा पाठ भी करते हैं। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाते हैं। यह गर्म जल कुंड पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा की ओर लगभग 3 किलोमीटर प्रखंड के तलवा चौक से पश्चिम दिशा की दूरी लगभग 3 किलोमीटर पड़ती है।आने जाने के लिए सड़क मार्ग है।पश्चिम बंगाल के नलहाटी रेलवे स्टेसन है ।इस स्टेसन में उतरकर सड़क मार्ग द्वारा भी इस स्थान पर आ – जा सकते है।