कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अय़ोध्या दौरे के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इशारों-इशारों में बड़ा हमला किया है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि जो कांग्रेस कहती थी कि राम का अस्तित्व नहीं है, उसी कांग्रेस के नेता रामभक्त बनकर धूम रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस की नई पीढ़ी के पास पहले सिर्फ विदेश धूमने का वक्त था। आज वह गंगा मैया का दर्शन कर रहे हैं।
मंगलवार को विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, क्या किसी ने सोचा था कि कांग्रेस इतनी गई गुजरी हो जाएगी कि एक दिन शहीदों की शहादत को अपमानित करेगी। आज मैं कांग्रेस और महामिलावट के लोगों से कहना चाहती हूं कि धिक्कार है ऐसी राजनीति पर जो देश का अपमान करे और दुश्मन का साथ दे। स्मृति ईरानी ने कहा,जो कांग्रेस पार्टी कहती थी कि ‘हिन्दू आतंकवादी’ है, उसके नेता आज जनेऊ पहन कर घूम रहे हैं। कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के साथ खडी नजर आती है। उस समय पूरा देश स्तब्ध रह गया था। उन्होंने कहा कि भारत की जनता विकास चाहती है इसलिए फिर से एक गरीब को प्रधान सेवक के रूप में देखना चाहती है। सरकार की योजनाओं का लाभ आज लाखों लोगों को मिल रहा है।
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री अमेठी जिले के प्रभारी मोहसिन रजा ने भी प्रियंका गांधी की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा था। मोहसिन रजा ने प्रियंका पर तंज कसते हुए पूछा है कि फ़िरोज़ जहांगीर की पोती अयोध्या क्यों जा रही है? मोहसिन रजा ने कहा,अयोध्या तो श्रीराम की जन्मभूमि है और श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोग वहां क्या तलाश करने जा रहे हैं? प्रियंका कुंभ नहीं गईं, बरसाना की होली निकल गई, वहां कभी नहीं गई, अयोध्या में दीपोउत्सव था तब नहीं गईं। लगता है उन्हें बाबर की याद आ गई है। बाबर के बचे हुए कुछ निशान ढूंढने जा रही है।