News Agency : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको एम्स अस्पताल लाया गया था जहां उन्होंने अपनी सांसें लीं। सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। बुधवार को सुबह सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने आज सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे। सुषमा स्वराज के परिजनों से बात करते हुए राम गोपाल यादव भावुक हो गए। इसके पहले, बुधवार को बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं।पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं उन्हें 1990 से जानती थी। भले ही हमारी विचारधाराएं अलग थीं लेकिन हमने संसद में साथ में काफी अच्छा वक्त बिताया है। एक जबरदस्त राजनेता, नेता, अच्छी इंसान। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी सहानुभूति।’केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया कि- ‘दीदी मुझे आपसे शिकायत है, आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्टोंरेंट ढूंढ़े और मुझे सेलेब्रिटी लंच पर लेकर चले। लेकिन आपने हम दोनों से अपना वादा पूरा नहीं किया।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- ‘भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय का समापन हो गया। भारत ऐसे नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के जीवन को समर्पित किया।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...