अरुण कुमार चौधरी
रायपुर :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर दौरे पर हैं। एक तरफ अमित शाह राज्य सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करेंगे। दूसरीओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को नवा रायपुर के राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में यह आयोजन किया गया है। ऐसे तो देखा गया है कि रायपुर के कांग्रेस की सभा में लाखों लोग राहुल गांधी को देखने के लिए तथा सुनने के लिए घंटा इंतजार कर रहे थे और राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर हजारों लोगों ने स्वागत किया !
इस सभा स्थल पर जगह -जगह लिखा हुआ था
राजीव युवा मितान सम्मेलन का मंच है तैयार,
अपने प्रिय नेताओं का है सभी को इंतजार।।
नवा रायपुर में अपने प्रिय सांसद श्री राहुल गांधी एवं अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सुनने युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
– युवा छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन अविस्मरणीय साबित होगा
इसके बाद राहुल गांधी सभा स्थल के लिए निकले जहां पर सर्वप्रथम लाखों लोग राहुल गांधी को खड़ा होकर स्वागत किया और सभा में चारों तरफ आदमी का सिर्फ सिर ही दिखाई दे रहा था इसके साथ -साथ सभा स्थल पर राहुल गांधी के भाषण के शुरू से अंत तक हजारों लोगों का आने का सिलसिला चलते रहा था वहीं दूसरी ओर रायपुर में ही गृह मंत्री अमित शाह के सभा में खाली कुर्सी को संबोधन करते रहे थे और इस खाली कुर्सी के कारण अमित शाह के सभा में हजार लोग भी सभा स्थल में नहीं थे ! सूत्रों से पता चला है कि खाली कुर्सी के कारण अमित शाह ने अपने स्थानीय बड़े-बड़े भाजपा नेताओं को डांट पिलाया और कहा कि आप लोग सभा में लोगों नहीं जुटा पाते हैं तो फिर सभा का आयोजन क्यों किया ! इस सभा में हमें क्यों बुलाया ! ऐसे लोगों का कहना है कि अब आगामी समय में छत्तीसगढ़ में किसी भी जगह बीजेपी एक ही दिन में ही एक ही जगह कांग्रेस के सामने चुनाव सभा आयोजित नहीं करेगा
इस सभा में राहुल गांधी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए। सरकार ने बिजली बिल हाफ किया, कर्ज माफ किया। बीजेपी और मोदी 2-3 अरबपतियों के लिए काम करते हैं।मितान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने अहम बैठक भी ली।
युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी को बताना चाहिए, कि वे अडानी पर जांच क्यों नहीं करते। कांग्रेस सरकार झूठे वादे नहीं करती। पीएम मोदी ने कहा कि, काला धन वापस आएगा। लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है। इंटरनेशनल न्यूजपेपर कह रहे हैं।
आदिवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, आदिवासी देश के असली मालिक हैं। हम उनके अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी उनके लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है। इस शब्द के पीछे उनकी गलत सोच है। बीजेपी कहती है, वे सिर्फ जंगल में रहे, आगे ना बढ़े। कांग्रेस सरकार कहती है कि, जंगल के साथ उन्हें अपने सपने पूरे करने का भी हक है। मैंने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल जी से कहा था कि, हमारा फोकस छोटे व्यापारियों पर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ देश का सेंटर है, इस प्रदेश को लॉजिस्टिकल सेंटर बनाना है।राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी सरकार, मणिपुर में नफरत फैला रही है। बीजेपी जहां भी नफरत फैलाएगी, कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाकर प्यार बांटेंगे और जोड़ने का काम करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा से भी हमने जोड़ने का काम किया। यात्रा का मैसेज था कि, सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं। हमें सबके साथ जुड़कर इज्जत से रहना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, दुर्भाग्य से देश की बागडोर नफरत फैलाने वालों के हाथ में है। लेकिन हमारी सोच वैसी नहीं है। बीजेपी की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है। कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है। कोयला खदानों जैसी छत्तीसगढ़ की कई संपदा को लूटने नहीं देंगे। बीजेपी सिर्फ लूट रही है। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था कर रही है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया। शाह ने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की लूट, अत्याचार और कुशासन से बचा सकती है। शाह ने रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का ‘एटीएम’ बनाया और राज्य को विकास के रास्ते से भटका दिया। आइए जानते हैं वो पांच बड़े आरोप जिनके सहारे फिर से बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी करने की तैयारी कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने घपले-घोटाले किए और दिल्ली के दरबार का ‘एटीएम’ बनाकर जिस छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है। उसे राज्य में भाजपा की सरकार बनाकर रास्ते पर लाना है। केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कोयला, शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित कथित घोटालों की जांच को लेकर कहा कि केवल भाजपा ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के घोटालों, अत्याचारों और कुशासन से बचा सकती है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को नहीं रोकने का आरोप लगाया। शाह ने कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव ऑनलाइन बुक’ से जुड़े धन शोधन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी की ओर धकेलने वाली बघेल सरकार चाहती है, या फिर युवाओं का विकास करने वाली भाजपा सरकार चाहती है।
ऐसे तो गोदी मीडिया सहित सारे के सारे चैनल के सर्वे में स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत बता रहे हैं परंतु आज के राहुल गांधी के विशाल सभा ने बता दिया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है