जीएम पब्लिक स्कूल चैता गोमो में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दीप प्रवजल्लित कर किया।

गोमो। जीएम पब्लिक स्कूल चैता गोमो में फाउंडेशन डे के अवसर पर तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, विशिष्ट अतिथि प्रमुख आनंद महतो, स्कूल के सेक्रेटरी प्रदीप मंडल, सीवाईएम बीसी मंडल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित कर खेल का शुभारंभ किया। साथ ही इस दौरान स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय जीएम मंडल के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। सभी अतिथियों के सवागत के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा, दो सौ मीटर दौड़, गतका, ताइक्वांडो, कबड्डी, स्लो साइक्लिंग, एवं छोटे बच्चों द्वारा बिस्किट रेस, गुब्बारा रेस आदि स्पोर्ट्स दिखाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के खेल कूद के आयोजन से बच्चों में पॉजिटिव ऊर्जा उत्पन्न होती है। साथ ही कहा गया कि इस स्कूल के छात्र-छात्राओं में बहुत बढ़िया डिसिप्लिन देखा गया। सभी छात्र-छात्राओं का उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हूं। मौके पर बीडीओ के अलावे आनंद महतो, बीसी मंडल, गौर चंद मंडल, विजय मंडल, पंचानन मंडल आदि तथा स्कूल के सचिव प्रदीप मंडल, प्राचार्य बादल मंडल, शिक्षकों में नागेश्वर नायक, सनातन मंडल, रीतिका चौधरी, प्रशांत ठाकुर, विकास मंडल, मिलन मंडल, शमा परवीन, रीना कुमारी, शिखा कुमारी, सुखदेव किस्कु, शोयब आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment