गोमो। सिंगदाहा दुल्हीनडीह में श्री श्री 108 श्री लघु रूद्र पांच दिवसीय महायज्ञ का जल यात्रा के साथ आचार्य विद्याधर पांडे जी के देख-रेख में शुभारंभ हो गया। 151 कन्याओं ने ग्राम भ्रमण करते हुए कतरी नदी से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक पहुंचे।जल यात्रा में शामिल जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव के लोग को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है गांव में सामाजिक समरसता बनी रहती है।
विदित हो कि पिछले दिनों एक विक्षिप्त व्यक्ति ने शिव मंदिर में घुसकर मंदिर के शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। इसी के निमित्त मंदिर शुद्धिकरण एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए पांच दिवसीय लघु रूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। जल यात्रा में ईश्वरीय लाल पांडे, नारायण कुमार, महेंद्र दास, विजय पांडे, संतोष साव, रितेश कुम्हार, संजय पांडे, भागवत पांडे, प्रसीप सिंह, मिथिलेश दुबे, सुखदेव महतो, शिवनंदन सिंह, अशोक दास, आदि शामिल हुए।