तेज प्रताप ने राहुल गांधी से की है खास अपील

तेज प्रताप ने राहुल गांधी से की है खास अपील

News Agency : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है। उसके बाद से लगातार उन्हें मनाने का दौर चल रहा है। ना सिर्फ कांग्रेस के बल्कि विपक्षी दल के नेता भी राहुल गांधी से अपील कर रहे हैं कि वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना दें। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना दें।तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी का मैं समर्थन करता हूँ। उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहते हुए सामने आए हुए चुनौतियों का सामना करना चाहिए। देश को आपके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है। इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए अपील की कि लोकसभा चुनाव में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है। शीला दीक्षित ने राहुल गांधी से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणा से कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है।इससे पहले राहुल गांधी को मनाने के लिए उनके घर पर कई नेता पहुंचे। कई नेताओं को तो राहुल गांधी ने मिलने का समय नहीं दिया। लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलो और सचिन पायलट राहुल गांधी के घर पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे। इन तमाम नेताओं ने राहुल गांधी से उनका इस्तीफा वापस लेने की मांग की। उधर डीएमके चीफ स्टालिन ने भी राहुल गांधी से अपील की है कि वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ना दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर हार गई है लेकिन पार्टी ने लोगों का दिल जीता है।

Related posts

Leave a Comment