रामजी साह
रामगढ़-विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से जरहरिया हल्दिया नदी में सवा चार करोड़ की लागत से बन रहे पुल में ट्रेक्टर से लोकल नदी घाटों से मिट्टी कंकड़ युक्त अबैध बालु से हो रहा पुल निर्माण, झामुमो ज़िला उपाध्यक्ष ने प्रशासन से किया जांच की मांग।
सरैयाहाट प्रख़ंड को जोड़ने वाले जरहरिया हल्दिया नदी में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा सवा चार करोड़ की लागत से बन रहे पुल में घोर अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बर्षो से रामगढ़ प्रख़ंड की दर्जनों गांव की जनता ने जामा विधायक सीता सोरेन से जरहरिया में हल्दिया नदी में पुल निर्माण की मांग किया था, विधायक सीता सोरेन के अथक प्रयास से पुल निर्माण कार्य शुरू भी हुआ लेकिन संवेदक बिशु चंद्र सेन तथा विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से पुल निर्माण में विगत नवंबर 22 में पुल के पीलर निर्माण में लोकल नदी के बालु मिट्टी कंकड़ युक्त बालु तथा स्टीमेट के अनुसार काम नहीं करने तथा कार्य स्थल पर योजना स्टीमेट बोर्ड नहीं लगाने पर जामा विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह तथा कांजो और कमारचक दोनों गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने इसका कार्य स्थल पर विरोध कर निर्माण कार्य बंद करा दिया था ।
बाद में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार सिंह, सहायक अभियंता मनजीत सिंह,कनीय अभियंता अनवर आलम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर पुनः गलती नहीं करने का मौके पर मौजूद संवेदक के सुपरवाइजर को शक्त निर्देश दिया था।लेकिन फिर से विभाग के पदाधिकारी सुस्त हो गये फिर से लोकल नदी घाटों के मिट्टी कंकड़ युक्त अबैध बालु ट्रेक्टर से रात के अंधेरे पर कार्य स्थल पर गिराकर धरल्ले से पुल निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनजीत सिंह के निगरानी में हो रहा है ।
इसके बाबजूद 70प्रतिशित पुल निर्माण होने के बाबजूद अब तक कार्य स्थल पर स्टीमेट बोर्ड नहीं लगना जांच का बिषय है।इस मामले में सरकार के सतापक्ष के झामुमो जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह से पुछे जाने पर बताया कि पुल निर्माण में लोकल नदी घाटों से घटिया बालू लगाना,तथा कार्य स्थल पर स्टीमेट बोर्ड नहीं लगाना दोनों मामले गलत है इसपर विभाग और सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि जामा विधायक सीता सोरेन ने काफ़ी प्रयास से पुल की मंजूरी हुआ तथा पुल का शिलान्यास भी विधायक ने किया था इसलिए पुल की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा।बहरहाल स्थानीय लोगों ने भी जामा विधायक सीता सोरेन तथा डीसी से कार्य स्थल पर 70 प्रतिशत निर्माण कार्य होने के बाबजूद स्टीमेट बोर्ड नहीं लगाने तथा ट्रेक्टर से मिट्टी कंकड़ युक्त लोकल नदी घाटों से अबैध बालु से पुल निर्माण मामले में की जांच की पुरजोर मांग किया है।