पाकुड़ पॉलिटेक्निक में झारखण्ड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

गणेश झा*पाकुड़ पॉलिटेक्निक में भगवान बिरसा का जन्म दिवस पूरे धूमधाम एवं हर्सोल्लास से संपन्न हुआ | इस अवसर पर भगवान बिरसा का जन्म दिन, उनका जीवन , जनजातीय संस्कृति एवं स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय की सहभागिता विषय पर वाद-विवाद एवं उसपर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | समारोह का शुभारम्भ भगवान बिरसा को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया |संस्थान परिसर में पूरे सप्ताह साफ-सफाई एवं वृक्षा रोपण और वृक्षौ की देखभाल (care) कर सेवा किया जायेगा एवं झारखण्ड स्थापना दिवस का समापन कथकली नृत्य प्रस्तुति के साथ दिनांक 21 नवंबर 2022 को संध्या 5 बजे किया जायेगा जिसमें उद्योग जगत की कुछ हस्तियाँ एवं जिला प्रशासन से आये हुए अतिथि-गण छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित एवं अपने संदेशों तथा आशीर्वचनों से लाभान्वित करेंगें | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कॉलेज के निदेशक श्री अभिजीत कुमार, ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों में टेलैंट की कोई कमी नहीं है इसीलिए छात्र-छात्राएं देशभर में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। आनेवाले वर्षों में पाकुड़ पॉलिटेक्निक एक नया मुकाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार पाढ़ी, उप-प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी – श्री निखिल चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक – श्री अमित रंजन, सभी ब्रांच के एच. ऒ. डी तथा सभी शिक्षणगण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment