टॉप-10 छात्रों को मुफस्सिल थाना पाकुड़ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मान किया गया।

पाकुड़। इंटरमीडिएट और माध्यमिक परीक्षा 2022 में स्कूल टॉप-10 छात्रों को मुफस्सिल थाना पाकुड़ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मान किया गया। गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना में स्कूल टॉप-10 छात्रों को सम्मानित की गई। बाकी 7 स्कूल के छात्रों को भी अलग-अलग तिथि में सम्मानित किया जाएगा। अंजना स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, थाना प्रभारी मिंटू भारती, एएसआई सनातन मांझी, सोहराब खान उपस्थित हुए। इस स्कूल में मैट्रिक के 10, इंटरमीडिएट कला के 10 और इंटरमीडिएट साइंस के 5 छात्रों को मोमेंटो और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल टॉप-1 को एसडीपीओ स्वयं सम्मानित किए। जबकि टॉप-2 को थाना प्रभारी अपने हाथों से सम्मान किया। इसके अलावा बचे छात्रों को स्कूल के प्राचार्य पवन कुमार, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, सचिव सुचित्रा रविदास, पृथ्वीनगर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन, मोरफुल शेख, नादेर हुसैन, जियाउल हक, सहित सभी शिक्षकों ने मोमेंटो और कलम भेंट कर सम्मानित की। इसके पूर्व स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। मंच संचालन आवाज अखबार के जिला ब्यूरो चीफ मइनुल हक ने किया। इस दौरान शिक्षक अब्दुल सलीम, राजेन्द्र कुमार हरिजन, धनंजय कुमार दास, बिंदु कुमारी साह, शाहबुद्दीन शेख, सादिक शेख, शमीम अंसारी, दीपक पांडेय, सुमन पंडित, मेहबूब आलम समेत अन्य मौजूद थे।

————————————–

**बेटियां बेटों से कम नहीं है…**

 

उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना में स्कूल टॉप- 10 में सबसे ज्यादा जगह लड़कियों ने बनाई है। इस दौरान अपने संबोधन में एसडीपीओ ने कहा बेटियां बेटों से कम नहीं है। अब हर क्षेत्र में देश की बेटियां कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है। इसके साथ ही देश व अपने गांव का नाम रोशन कर रही है। एसडीपीओ ने कहा निर्धनता को अपनी कमजोरी मत होने दें। यदि हौसला बुलंद रखते हैं तो जीत निश्चित मिलेगी। लक्ष्य को पाने के लिए इच्छाशक्ति जरूर रखें। अपने संबोधन में प्राचार्य पवन कुमार ने कहा मुझे गर्व है कि मेरे स्कूल के 26 छात्रों के प्रतिभा को पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इसलिए आप सब कोशिश करते रहें, मंजिल और सम्मान जरूर मिलेगी। प्राचार्य ने कहा अपना लक्ष्य तय करें और उसे भेदने के लिए प्रयास जारी रखें।

Related posts

Leave a Comment