कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान,अधिक मात्रा में कोयला जब्त

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस ने एसपी अमित रेणू के निर्देश पर शुक्रवार को कोयला तस्करी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। ऊक्त अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग टीम बना शहरी और ग्रामीण इलाकों के अलावे कोलियरी में भी छापेमारी किया। अभियान के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया। वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीसीएल ओपेनकास्ट के पीछे से पुलिस ने कोयला लदी आठ बैलगाडियों को पकडा ,उसमे लदे लगभग आठ टन कोयले को जब्त कर सभी बैलगाड़ियों को तोड़ दिया गया। एसपी के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी की अगुवाई में तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीसीएल ओपेनकास्ट के पीछे सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम की नेतृत्व में छापेमारी की गई। वहीं बेंगाबाद थाना क्षेत्र में भी स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर काफी मात्रा में कोयला जब्त किया है। एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान काफी मात्रा में कोयला बरामद किया गया है। कहा कि इस धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment