*1 एकड़ में लगी अफीम की खेती को पुलिस ने कराया नष्ट*

चैनपुर (गुमला) से संवाददाता राहुल कुमारचैनपुर-: अफीम की खेती और नशा के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके बावजूद भी लोग अफीम की खेती करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

चैनपुर प्रखंड के तिगावल दतरा ढोडा के पास कुछ लोगों ने 1 एकड़ भूमि में अवैध अफीम की खेती की थी। जिसकी गुप्त सूचना एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार खाखा को मिली थी।

सोमवार सुबह 10:00 बजे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार खाखा के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव व चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ तिगावल दतरा पहुंचकर 1 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया।

पुलिस ने मौके पर खेत के पास से कुदाल डीएपी खाद सेक्शन पाइप एवं सप्लाई पाइप को जब्त किया है। अफीम की खेती करने वाला बाहर का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है जमीन मालिक का नाम निकोलस बताया जा रहा है।

अभियुक्त की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अनुमंडल दंडाधिकारी सुनील कुमार खाखा ने बताया कि तिगावल दतरा गांव के ढोडा के पास 1 एकड़ भूमि में अवैध अफीम की खेती की जा रही थी जिसे प्रशासन व पुलिस के द्वारा नष्ट करा दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment