एक हजार करोड़ का अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर हुई कुर्की-जब्ती

आखिरी बार 18 जुलाई को पेश हुआ था दाहू, उसके बाद से है फरार


साहेबगंज । जिले में एक हजार करोड़ की अवैध खनन मामले में आरोपी और ईडी के फरार आरोपी दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव के साहेबगंज भट्टा स्थित घर पर रविवार को साहेबगंज प्रशासन ने कुर्की जब्ती की कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दे कि ईडी ने साहेबगंज में हुए अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा , बच्चू यादव और दाहू यादव के अलावे कई आरोपी बनाया था। जिसके बाद दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव को ईडी ने समन जारी कर हाजिर होने को कहा था, लेकिन दाहू यादव एक बार ईडी के सामने उपस्थित हुआ और फिर अपने मां के बीमारी का बहाना बनाकर फरार हुए तो फिर कई समन के बाद भी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद ईडी ने दाहू यादव को फरारी घोषित कर दिया। इसके बाद कोर्ट से दाहू यादव के घर कुर्की वारंट जारी हुई। जिसका तमिला रविवार को साहेबगंज पुलिस द्वारा की जा रही हैं इस कुर्की में भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है, जिसका नेतृत्व सदर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी ने किया। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में सी आई फणीश्वर कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिरवाबाडी ओपी चिरंजीत प्रसाद, नगर थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

एक हजार करोड़ के खनन घोटाले का आरोपी जेल में

गौरतलब है कि एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में बरहेट विधायक के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव जेल में है। जुलाई में दाहू यादव को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दो दिन तक ईडी ने उससे पूछताछ भी की, लेकिन बाद में वह मां की बीमारी का बहाना बनाकर वहां से साहेबगंज आया। इसके बाद दोबारा पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद से अब तक वो ईडी के रडार से बाहर है। जिसके बाद ईडी ने धीरे-धीरे जांच का दायरा बढ़ाया और दाहू यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया। कई बार इश्तेहार भी साटा गया। दाहू यादव के पिता को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं दाहू यादव और उसका भाई सुनील यादव फरार चल रहे हैं। सुनील यादव साहेबगंज जिला परिषद का उपाध्यक्ष भी है। अवैध खनन मामले में पुलिस की तेज हुई कारवाई इसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया।

पुलिस की कार्रवाई
आपको बता दें कि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसके बाद ईडी कोर्ट से 28 जनवरी को जारी विज्ञापन उनके आवास पर चिपकाया गया था। इस मामले में ईडी साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर चुकी है। प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों पर अवैध खनन में शमिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप है। ऐसे में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक किए हुए थे। एक ओर रांची से आई उच्च स्तरीय टीम पत्थर खदानों और क्रशरों की जांच कर रही थी, तो दूसरी ओर दाहू यादव के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी।

Related posts

Leave a Comment