पांच राज्यों के चुनाव में हार के भय से प्रधानमंत्री ने काला कृषि बिल निरस्त किए: डॉ आरसी मेहता

कटकमसांडी/ हजारीबाग।  प्रखंड के पारा टाड़ चौक में कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं जागरूकता अभियान के सभा में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने कहा कि उपचुनाव में करारी हार एवं भावी उत्तर प्रदेश पंजाब गोवा सहित पांच राज्यों के विधानसभा में चुनाव मे हार के भय से भयभीत होकर मोदी साहब ने किसानों से क्षमा मांगते हुए किसान विरोधी बिल को वापस लिए एवं पेट्रोल डीजल के मूल्यों में ₹10 कम कीए, अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत, किसानों को चिड़िया से भी कम है आका गया। क्रूरता के कारण 700 किसानों की जान गई शहीद हुए,संपूर्ण देश में कांग्रेश एवं विपक्ष के दबाव में बिल वापस लिया गया,मै प्रधानमंत्री से मांग करता हूं की 700 शहीद आंदोलनकारी किसानों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देख केंद्र सरकार, क्योंकि इन लोगों की मृत्यु केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण हुई है
आज सरकार आपके द्वार एवं कांग्रेश जन जागरूकता अभियान पूरे देश में चल रहा ह से जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उर्जा उत्पन्न हो रहा है सक्रियता बढ़ रही है
जागरूकता अभियान में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्री नरसिंह प्रजापति ने कहा की बूथ स्तर तक जागरूकता एवं सदस्यता अभियान चला रहा हु।
जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से कांग्रेश प्रखंड सचिव विपिन मेहता रंजीत मेहता शशि कुमार वरिष्ठ नेता प्रयाग मेहता, समाजसेवी राज बल्लभ प्रसाद , पूर्व प्रमुख बाबर अंसारी वरिष्ठ नेता मनोज मोदी रंजीत यादव देवनारायण महत्व अध्यक्ष माशूक अंसारी  सरजू मेहता दीपक सिंह, झंडा मराडी साजन पासवान राजकुमार महतो सैकड़ों लोगों ने भाग लिय।

Related posts

Leave a Comment