*शहर में हो रहे टोटो चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार*

आदिवासी एक्सप्रेस/अनिल : आए दिन टोटो की हो रही छिनतई व चोरी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोगों में खौफ है कब और कहां चोरी की घटना होगी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर रिखिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि महेंद्र दास द्वारा देवघर के विभिन्न चौक चौराहों पर किसी भी टोटो रिजर्व कर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर और उनके साथी द्वारा पहले से ही घात लगाए बैठे रहते थे ऑटो ऑटो ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट करते थे और टोटो लेकर फरार हो जाते थे। उसके बाद टोटो को बिहार एवं झारखंड के अलग-अलग जगहों पर बेच दिए जाते थे। जब पुलिस महेंद्र दास के घर छापेमारी करने पहुंची तो महेंद्र दास घर से एक टीवीएस मोटरसाइकिल मिली जिसका कागजात मांगने पर महेंद्र दास ने बताया कि चोरी की गई बाइक है जो उपेंद्र कुमार यहां से दस हजार रुपए में खरीदे हैं पुलिस ने उपेंद्र कुमार के घर जब छापेमारी की तो उन्होंने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस चोरी की घटना का अंजाम देते थे। इस दौरान पुलिस द्वारा तीन टोटो व बिना कागजात की बाइक भी जप्त की है। *इन अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी तो चोरी की बात कबूली* महेंद्र दास, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण सहा, मंटू कुमार, मनु महथा, अजय कुमार ,मुकेश कुमार मंडल, आदित्य कुमार ,प्रशांत कुमार द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इलाके में चोरी की बात कबूलीपुलिस द्वारा डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि महेंद्र दास पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

Related posts

Leave a Comment