पिंकी कुमारी पति चंदन कुमार मरकच्चो निवासी ने प्रभारी मरकच्चो को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई .

Pinky Kumari's husband Chandan Kumar, a resident of Markacho, applied for justice by applying to the in-charge Markacho.

*मरकचो*:थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत ग्राम भगवतीडीह में जमीन विवाद को लेकर पिंकी कुमारी पति चंदन कुमार मरकच्चो निवासी ने उपायुक्त कोडरमा,सदर अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा,थाना प्रभारी मरकच्चो को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मौजा मरकच्चो खाता नंबर 48 प्लॉट नंबर 4169 है रकवा डेढ़ डिसमिल जमीन दस जुलाई 2019 को मेरी सास विद्या पांडेय ने मिथिलेश पांडेय पिता स्वर्गीय भिखारी पांडेय से जमीन खरीदी की थी उस पर विवाद होने के कारण थाना में लिखित सूचना दी गई थी की तापेश्वर पांडेय पिता भिखारी पांडेय एवं अखिलेश पांडे पिता तापेश्वर पांडेय मेरी सास विद्या पांडे के साथ धका मुखी कर दिया उसी धक्का-मुक्की के दौरान मेरी मां का स्वास्थ्य खराब हो गई उसके बाद इलाज के लिए मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया परंतु स्वास्थ में सुधार ना होने के कारण बेहतर इलाज हेतु कर्मा पीजी अस्पताल करमा में भर्ती करवाया गया कुछ दिन इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार ना होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया अस्पताल में कुछ दिन इलाज के दौरान 28 ,3 ,2022 को अस्पताल में मृत्यु हो गई कुछ दिन पूर्व भी मामले को लेकर विवाद हुई थी जिसकी लिखित सूचना मरकच्चो थाना में दी गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे मेरी सास का विद्या पांडे अब हमारे परिवार के बीच नहीं रही जिसका जिम्मेवार तापेश्वर पांडेय पिता स्वर्गीय भिखारी पांडेय एवं अखिलेश पांडेय पिता तापेश्वर पांडेय इतना सब होने के बावजूद भी विवादित स्थल पर कार्य चालू है और जानमाल की क्षति होने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment