गोमो। शुक्रवार अहले सुबह तोपचांची थाना क्षेत्र के कांडेडीह स्थित एनएच में तेज रफ्तार गोवंश लदा पिकअप वैन एनएच किनारे खड़ी कंटेनर को जबरजस्त टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति सहित 4 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिकअप वैन काफी तेज रफ्तार में थी। पिकअप वैन अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गई। घटना इतनी जबरदस्त था कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।पिकअप वैन में सवार उपचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप वैन के अगले हिस्से में मौजूद रहने के कारण युवक का सर धड़ से अलग हो गया। युवक का शिनाख्त अखिलेश यादव बिहार बक्सर निवासी के रुप में हुआ है। इधर पिकअप वैन का चालक व कंटेनर का चालक घटना स्थल भागने में सफल रहा। चार गोवंश की मौत एक जख्मी पिकअप वैन में लदा गोवंशो में से चार गोवंश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसमें 3 गाय व एक बछड़ा है। वहीं एक गाय गंभीर रुप से जख्मी है। दो गाय व दो बछड़ा सही सलामत है जिसे तोपचांची पुलिस अपने कब्जे में लिया है। इधर घटना के बाद तोपचांची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पिकअप वैन कंटेनर से टकराया, उपचालक सहित चार गोवंश की मौत , एक गौवंश जख्मी
