गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के नोकी आहार तालाब में हासिम अंसारी का शव शुक्रवार को तैरता हुआ मिला। हरला गांव निवासी हासिम अंसारी का शव तालाब में मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैला गई। इसके बाद लोगो की भीड़ जुट गई। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना इलाके की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। नोकि आहार तालाब में शव को सबसे पहले वही के एक होटल के कर्मी ने देखा, तो उसने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद परिजनों को जानकारी मिलने के बाद परिजन भी पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक का चप्पल तालाब के बाहर मिला, इधर मृतक हासिम अंसारी की पत्नी डोजी खातून ने बताया की उसके पति गुरुवार को ही मजदूरी करने घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे, तो वही दूसरे दिन शुक्रवार को उसका शव तालाब में पड़ा मिला। इधर गांवा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, और जांच में जुट गई है की मामला स्वाभाविक मौत का है या कुछ और हालांकि थाना प्रभारी का दावा है कि हासिम अंसारी की मौत तालाब में गिरकर मरने से हुई है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...