चान्हो थाना क्षेत्र में मिला 7 वर्षीय बच्ची का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया रांची-डाल्टनगंज मार्ग

चान्हो : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने ने से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग (नेशनल हाईवे-39) जाम कर दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है. बच्ची का शव गांव के खेत में ही मिला है. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रातु थाना क्षेत्र के बाजपुर के बुची दाढ़ी निवासी राजू राम चान्हो थाना क्षेत्र के गांव स्थित अपने ससुराल आया था उसके ससुराल के बगल में ही उक्त बच्ची का घर था मंगलवार की शाम बच्ची को सरहुल मेला दिखाने के बहाने वह बीजूपाड़ा ले जाने की बात बोलकर घर से निकला था देर शाम तक जब वह और बच्ची घर नहीं लौटे तो बच्ची के परिजन थाने पहुंचे और उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी साथी उन्होंने राजू उरांव का मोबाइल नंबर भी उसे उपलब्ध कराया पुलिस बुधवार की सुबह से ही उसका मोबाइल का लोकेशन निकालने का प्रयास करती रही दिन के लगभग 1:00 बजे उसके मोबाइल का लोकेशन सुकुरहुटू से मिला जहां से पुलिस ने उसे अपने हिरासत में लिया हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने जब उसे शक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि बीजूपाड़ा के निकट स्थित प्रोजेक्ट टाँगर स्कूल के पीछे एक खेत में उसने उसे बच्चों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव को फेंक दिया है। उसके निशान देही पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं दूसरी ओर शाम के लगभग 6:00 बजे बीजू पड़ा चौक के निकट मुख्य पथ को जाम करने के साथ ही आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे को भीड़ में सौंपने की मांग कर रहे थे ,समाचार लिखे जाने तक रोड सड़क जाम की स्थिति बनी रही।

Related posts

Leave a Comment