फ़गवा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन

दिल्ली व्यूरो
दिल्ली : लोटस सूत्रा फाउंडेशन द्वारा फ़गवा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। संचालिका रुखसार ने मुख्यातिथि आई. पी. एस. संजय सैन जी तथा आदरणीय अतिथि जेएनयू प्रोफेसर डर. मनमोहिनी कौल का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। आई. पी. एस. संजय सैनी जी से मिरांडा हाउस की छात्राओं ने वार्तालाप किया तथा सिविल सर्विसेज की परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका संजय सैन ने विस्तापूर्ण किंतु सटीक उत्तर दिया।
लोटस सूत्रा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट प्रो. कामिनी कुमारी दास ने स्वयं रचित कविता के माध्यम से सभी कलाकारों तथा अतिथियों का सम्मान किया।सके पश्चात् रुखसार ने लोटस सूत्रा फाउंडेशन की संस्थापिका इरिशा आनंद को मंच सौंपा। इरिशा आनंद ने प्रेसेंटेशन के माध्यम से होली और उसके रंगों के महत्त्व के बारे में बताया। इस ज्ञानवर्धक प्रस्तुति के पश्चात् मिरांडा हाउस की इतिहास की छात्रा सौम्या ने बांसुरी वादन से सबका दिल जीत लिया। इसके बाद आमंत्रित किया गया डोगरी भाषा की जानीमानी कवयित्री सरोज बाला जी को, जिन्होंने फागुन के ऊपर कविता सुनाई। इसके बाद उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल, मुरि, झारखण्ड के कक्षा सात की छात्राएं ऋतुजा व सागरिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। अब बारी थी कार्यक्रम की सांचालिका रुखसार के कविता पाठ की। उन्होंने अपनी कविता के फागुनी रंग से समां बांध दिया।मिरांडा हाउस के बंगाली डिपार्टमेंट की छात्रा पिउ द्वारा नृत्य प्रस्तुति दोपहर का अंतिम प्रदर्शन रहा। पिउ के पिता ने उनके घर की छत पर ही अपनी पुत्री की नृत्य प्रस्तुति हेतु अत्यंत सुंदर मंच भी तैयार किया था। इसकी सभी ने खूब सराहना की।
अंत मे संस्था संस्थापिका इरिशा आनंद, प्रेसिडेंट प्रो. कामिनी कुमारी दास तथा सांचालिका रुखसार ने दर्शकों का एक एक कर नमन किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया। प्रो. कामिनी कुमारी दास ने सभी छात्रा कलाकारों के अभिभावकों को इतने गुणी बलिकाएँ पाने के लिए बधाई दी

Related posts

Leave a Comment