वीर कुंवर सिंह के परपोते की संदेहास्पद मौत से बवाल

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
पटना. वीर कुंवर सिंह के परिवार से संबंध रखने वाले परपोते की संदेहास्पद मौत और पुलिस पिटाई के मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. भोजपुर जिले के जदगीशपुर में हुई इस घटना के अगले दिन जहां जगदीशपुर में लोग बवाल काट रहे तो वहीं इस मामले की गूंज बिहार विधानसभा से लेकर दिल्ली तक सुनाई दी. बुधवार को बिहार विधानसभा में वीर कुंवर सिंह के परिजनों की हत्या के मामले को लेकर विरोधी पार्टी के विधायक सदन के वेल में आ गए. सभी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की.
भोजपुर में हुई इस घटना के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए और कहा कि बिहार मे लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. बिहार में सरकार विकलांग हो चुकी है, हर जगह लूट, हत्या हो रही है. नीतीश सरकार लॉ एंड ऑर्डर संभालने में असफल है. नीतीश कुमार की मनमानी है वो जैसा चाहते हैं वैसा ही करते हैं.
औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की पुलिस संवेदनहीन हो गई है और वीर कुंवर सिंह के परिवार के व्यक्ति को पीट-पीटकर पुलिस के द्वारा हत्या किया जाना यह अक्ष्मय है निंदनीय है. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो. आपराधिक और हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल में डाल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
बुधवार को आरा से सटे जगदीशपुर में भी लोगों का आक्रोश, विरोध और प्रदर्शन जारी है. आक्रोशित लोगों ने NH-30 आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को नयका टोला मोड़ के समीप जाम कर दिया है. सड़क जाम कर कर रहे आक्रोशित लोगों ने पुल के डायवर्सन को भी तोड़ दिया. लोग हाथों में चप्पल लेकर कर प्रदर्शन और आगजनी भी कर रहे हैं

Related posts

Leave a Comment