*झारखंड के इस गांव में बेटी ब्‍याहने से कतराते हैं लोग, जानें ग्रामीणों का दर्द*

*नहीं है. ऐसे ही एक गांव थाना क्षेत्र के मयूरहंड प्रखंड में लोग अपनी बेटी को ब्‍याहना तक नहीं चाहते हैं.

गांव के लोग स्‍थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज हैं*

*राजकुमार दांगी*

मयूरहंड : (चतरा) प्राकृतिक संसाधनों से संपन्‍न झारखंड में आमलोगों को एक गंभीर समस्‍या से जूझना पड़ता है. पहाड़ और जंगल से भरपूर झारखंड के कई इलाके अभी तक ऑल वेदर रोड से नहीं जुड़ सके हैं. कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां पक्‍की सड़क के अभाव में लोग वहां अपनी बेटी तक को ब्‍याहना नहीं चाहते हैं. इससे गांव के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है. एक तो बारिश के समय में मुख्‍य सड़क से गांव तक जाना बेहद मुश्किल हो जाता है और दूसरा यह कि गांव के युवाओं को मनपसंद दुल्‍हनियां भी नहीं मिलती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्‍होंने इस बाबत कई बार स्‍थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं, लेकिन उन्‍हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है.

Related posts

Leave a Comment