व्यूरो
महाराष्ट्र की राजनीति में उठापठक के बीच उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे या कुर्सी चली जाएगी, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ असम पहुंच गये हैं। जहां वे अन्य विधायकों के साथ एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। इसी पर कांग्रेस के नेता रहे संजय झा ने तंज कसा है।
संजय झा ने कहा कि “एक ऐसे देश में जहां अभी भी लोग भूखे रहते हैं और भूख से मौतें होती हैं, उसी देश में राजनेताओं के लिए चार्टर्ड फ्लाइट, फरार विधायकों के लिए 5 सितारा होटल बुक किए जाते हैं।” इस पर लोग प्रतिक्रिया देते हुए लोग अशोक गहलोत की याद दिला रहे है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: स्फूर्ति नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ये ट्वीट आपने राजस्थान के समय भी किया था ना.. जब पायलट से डर के गहलोत जी सबको 7 स्टार होटल में ले गए थे।’ दीप वेद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब गांधी परिवार ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए उड़ानों और आईएनएस जहाजों का इस्तेमाल किया था, तब देश सोने की चिड़िया था ना?”
संतोष दूबे ने लिखा कि ‘झा जी की याददाश्त बहुत कमजोर है। राजस्थान में पूरे 2 महीने गहलोत ने चिकन बिरयानी खिलाई थी वो भी 7 स्टार होटल में। कर्नाटक में भी 40 दिनों तक कांग्रेस ने यही किया था।’ निलेश शर्मा ने लिखा कि ‘राजस्थान में जब विधायक गहलोत रिसोर्ट में ले गये थे, तब क्या उन्हें झोपड़ी में रखा था।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने ऐसी राजनीति का सहारा लिया? राजस्थान और गोवा में कांग्रेस का क्या? तब संजय झा कहां थे? भूले नहीं कि कांग्रेस आज भी महाराष्ट्र में अपने विधायकों के साथ इसी के सहारे राजनीति कर रही है।’ गणेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस ने इस संस्कृति की शुरुआत की और अब इसकी वापसी का समय है।’
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे करीब 30 विधायकों के साथ गुजरात पहुंच गये थे। बताया गया कि ये सभी विधायक कांग्रेस-एनसीपी का साथ छोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की मांग कर रहे थे। हालांकि अब सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर मेरे सामने आकर कहते तो मैं कुर्सी छोड़ देता, शिवसैनिकों को गद्दारी नहीं करनी चाहिए।
————————————————————————————-