वायुसेना की स्ट्राइक के बाद लोगों ने होली खेल खुशी मनाई

विजय सिन्हा,
देवघरः देवघर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर बदला लिया है। इस एयर स्ट्राइक से पूरे देश के लोग खुशी में है। हर जगह लोग जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देवघर के भुरभुरा मोड़ में भी देखने को मिला है। जहां लोग ढोल पर नाच-गाने के साथ होली दिवाली मना कर खुशी जाहिर कर रहे थे और पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना को सैल्यूट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग मोदी सरकार के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।

लोगों का मानना है कि सरकार को आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए। इस खुशी मे भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा जुलूस निकाल कर मोदी सरकार के कदम की प्रशंसा की । भारत माता के जयकारे व वंदे मातरम की गूंज के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर लोगों को मिठाइयां बांटी। जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े बजाए।लोगो मे काफी जश्न का माहौल देखने को मिला। लोगो ने पटाखे जलाए और लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आतंकवादियों पर हुई कार्रवाई की बधाई दी। और पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी गूंजेने लगे।

मौके पर भाजपा नेता कन्हैया झा कहा भारत सरकार और हमारे देश के बहादुर जवानों ने पुलवामा का बदला ले लिया। हमे आज इतनी खुशी हो रही है कि हम इस खुशी का इजहार यहां कर रहे है।हम चाहते है कि पाकिस्तान पूरी तरह से तबाह हो जाये। जिससे पूरे देश मे लोग अमन चैन से जिएंगे। इस मौके अमृत मिश्रा, राहुल दूारी, बालानाथ सिन्हा, श्याम कुमार, प्रितम खवाड़े, गुलशन कुमार, उदय शंकर भगत, आदि मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment