गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम

विजय सिन्हा,
देवघरः दिनांक 27.02.2019 को शिवलोक परिसर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभुकोें के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर उप महापौर नीतू देवी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद सिंह व उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अतिथियों द्वारा 1007 परिवारों के बीच एलपीजी का कनेक्शन व गैस चूल्हा का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महापौर श्रीमती नीतू देवी ने कहा कि प्रधानंमत्री उज्जवला योजना के माध्यम से आज महिलाओं को सबसे बड़ा सम्मान मिला है। कोयला और लकड़ी पर खाना बनाने से स्वास्थ्य पर बूरा असर पड़ता है। साथ हीं धुंए के कारण रसोई घर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज इस योजना से हर गरीब के घर रसोई गैस कनेक्शन और चूल्हा सरकार द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है। इसके अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कई चरणों में एलपीजी गैस का कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले प्रति परिवार को मुफ्त में देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया। जिसके तहत देवघर जिला अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप अधिकत्तम सीमा तक लाभुकों को कनेक्शन दिया गया है।

अब चूंकि प्रति पीएचएच, अन्त्योदय कार्डधारियों के सभी वर्गो को अच्छादित करने की योजना के तहत आज कनेक्शन विहिन लाभुकों के बीच आज गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया जा रहा है। अभी तक कुल 1,0,11,97 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है और सभी बचे हुए शेष लाभुकों में से आयोजन के तहत कुल 1007 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन व चूल्हा दिया जा रहा है।

इसके अलाव उन्होंने बतलया कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 2,09,589 पूर्विक्ता प्राप्त परिवार को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 11,14,399 सदस्योंध्व्यक्तियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम अनाज 1रू० प्रति किलो की दर से प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ हीं जिला अंतर्गत कुल 15,481 अन्त्योदय परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से कुल 69,994 सदस्यों को प्रति राशन कार्ड 35 किलोग्राम अनाज 1रू० प्रति किलो की दर से प्रति माह उपलब्ध कराया जा रहा है।

देवघर जिला अंतर्गत कुल 685 आदिम जनजाति पहाड़िया परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज प्रति माह डाकिया योजना के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उनके घरों तक पहूँचाया जा रहा है। साथ हीं कार्डधारियों को प्रतिमाह 1 किलोग्राम चीनी रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाता है। कार्डधारियों को प्रतिमाह 1 किलोग्राम नमक प्रति कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावे जिला में प्रति कार्ड शहरी क्षेत्र में 2 लीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2.5 लीटर किरासन तेल का वितरण किया जाता है।

लाभुकों को ससमय उचित मात्रा एवं उचित दर पर खाद्यान्न की प्राप्ति हेतु सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा म.च्वे मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जाता है। देवघर जिला में कुल 59647.11 क्विंटल खाद्यान्न (6645.74 क्विंटल गैहूँ एवं 53000.37 क्विंटल चावल) लाभुकों को प्रति माह वितरित किया जा रहा है। इसके अलावे देवघर जिला में कुल 13 दाल-भात केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री कैंटिन योजना के तहत प्रतिदिन 5 रू० की दर से भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य, पनन पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, लाभुक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment