धनबाद : कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर तत्काल रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों के लिए रेलवे पुलिस (RPF) ने महत्वपूर्ण जानकारी स्टेशन पर तैनात पुलिस से बातचीत के दौरान यह जानकारी सामने आई कि जो यात्री तत्काल टिकट लेना चाहते हैं, उन्हें काउंटर पर खड़ा रहकर ही अपनी टिकट प्राप्त करनी होगी।पुलिस ने बताया कि कई यात्री टिकट काउंटर पर खड़े होकर पर्ची में अपना नाम लिखकर काउंटर पर चिपका देते हैं और फिर घर वापस चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में उनको टिकट काटने से वंचित किया जा सकता है।RPF ने यात्रियों से अपील की है कि वे तत्काल रिजर्वेशन के लिए काउंटर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और सिर्फ काउंटर पर खड़े रहकर ही टिकट प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की नाम के पर्ची काउंटर पर चिपका कर घर जाने से उनका टिकट बनाने पे रोक लगाया जा सकता है।*RPF की ओर से यात्रीगण से अपील:*”कृपया ध्यान दें कि तत्काल रिजर्वेशन की टिकट केवल तभी मान्य होगी जब आप स्वयं काउंटर पर खड़े रहेंगे। पर्ची पर नाम लिखकर छोड़ने से आप टिकट काटने के लिए मान्य नहीं होंगे इस दिशा-पहल के साथ रेलवे पुलिस ने यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचने के लिए सचेत किया है।
कतरास में तत्काल रिजर्वेशन कराने वाले यात्री रहें सावधान, RPF ने दी अहम जानकारी
