तीसरे चरण की 117 सीटों पर मतदान जारी

Poll for third phase 117 seats

News Agency : 15 राज्यों की 117 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। आज तीसरे चरण में गुजरात की twenty six, केरल की 20, महाराष्ट्र की fourteen, कर्नाटक की fourteen, उत्तर प्रदेश की ten, छत्तीसगढ़ की seven, ओडिशा की 6, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की five, असम की 4, गोवा की 2, जम्मू-कश्मीर, दादर नागर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है। शंकर इंटर कॉलेज मैं बने बूथ पर मतदान के लिए लाइन में लगे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल। एटा के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने स्टेशन मतदान केंद्र पर सबसे पहले किया मतदान।मुस्लिम मतदाताओं मैं मतदान को लेकर सक्रियता दिख रही है । मैनपुरी के मतदान केंद्र पर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में मुस्लिम महिलाएं।

असम में मतदाताओं के बीच गजब का उत्‍साह देखने को मिल रहा है। यहां पोलिंग बूथों के बाहर लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं। यहां seven बजे से पहले ही लोग वोटिंग के लिए पहुंच गए थे। केरल की सभी twenty लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां सुबह से लोग लाइन में लग गए हैं। महाराष्ट्र में सुबह से वरिष्ठ नागरिक मतदान करने के लिए पहुंचने लगे हैं। मतदान शुरु होने से पहले भगवान के दर्शन करने के लिए कर्नाटक के गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर उमेश जाधव ने गुलबर्गा लोकसभा क्षेत्र से कलाबुरागी में शारना बसवेश्वरा मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें कि फिलहाल इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के मल्लिकार्जून खड़गे मौजूदा सांसद है। राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी भगवान के दर्शन करने के लिए शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में हचार्या स्वामी मंदिर गए। पश्चिम बंगाल के मालदा में मतदान जारी है और भारी संख्या में महिला मतदाता सुबह से ही लाईनों में लग गईं हैं। रामपुर जिले के मिलक में मतदान के लिए लगीं कतारें। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई व अभयराम सिंह यादव ने वोट डाला।

Related posts

Leave a Comment