लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पार्टियों में बगावत के सुर बजने शुरू हो गए हैं. यूपी के प्रयागराज जिले की इलाहाबाद सीट से बीजेपी के सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने टिकट बंटवारे से पहले ही बगावती तेवर दिखाते हुए यह एलान कर दिया है कि अगर पार्टी ने उनका टिकट काटने की ग़लती की तो बीजेपी को हराने के लिए वह अपने बेटे को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाएंगे. सांसद श्यामाचरण के बेटे ने भी यह एलान किया है कि टिकट कटने की सूरत में वह निर्दलीय चुनाव लड़कर अपने पिता के अपमान का बदला ज़रूर लेंगे.
बीजेपी सांसद के बेटे ने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर बीजेपी उनके परिवार के इस एलान को धमकी या बगावत समझती है तो वह कतई गलत नहीं है. हालांकि कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि सांसद श्यामाचरण गुप्ता जल्द ही बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में घर वापसी करने वाले हैं, इसीलिए उन्होंने बेटे को आगे कर बगावत का एलान कर दिया है. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक उनके टिकट के बारे में कोई भी एलान नहीं किया गया है. सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बेटे विदुप अग्रहरि ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह एलान किया है कि अगर बीजेपी ने उनके पिता का टिकट काटा तो वह पार्टी से बगावत कर इलाहाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने साफ़ किया कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वह चुनाव जीतें या हारें, लेकिन उसकी फ़िक्र किये बिना वह पिता के अपमान का बदला लेने के लिए चुनाव ज़रूर लड़ेंगे.
सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने खुद भी कहा है कि बीजेपी में उनका बहुत अपमान हुआ है और अगर बेटे ने कोई फैसला किया है तो उस फैसले पर उन्हें गर्व है. उन्होंने बेटे के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि अपमान का बदला ज़रूर लेना चाहिए. बीजेपी सांसद के इस बगावती तेवर को पार्टी की धमकी के तौर पर देखा जा रहा है.