धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

गोमो। तोपचांची प्रखंड कार्यालय सभागार में 13 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर जुडिशियल मजिस्ट्रेट सह एडिशनल सिविल जज अभिनय त्रिपाठी धनबाद ने किया। शिविर में ग्रामीणों के बीच कंबल पेंशन बीज चूजा समेत अन्य परिसंपतियों का वितरण किया गया। इस दौरान अभिनय त्रिपाठी ने कहा कि डालसा का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना और मुफ्त कानूनी जानकारी देना है। इसके लिए न्यायिक जागरूकता शिविर लगाया जाता है। जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे लोगों को मुकदमा लड़ने के लिए निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। डाल्सा हर महीने लोक अदालत लगाकर जमीन विवाद बैंक घरेलू हिंसा दहेज प्रथा बाल श्रम तथा अन्य लंबित मामलों का निपटारा करने के साथ ही लोगों को कानूनी सलाह भी देता है।
मौके पर पीएलवी लक्ष्मी देवी, पशु चिकित्सक राजेंद्र मोदी, पैनल एडवोकेट पंचानन सिंह, प्रधान सहायक महेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक दिलीप प्रसाद महतो, मुकेश कुमार, राजन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment