*वाहन पार्किंग का सरकारी इंतजाम हुआ फेल*

*वाहन पार्किंग का सरकारी इंतजाम हुआ फेल*

 

लखीसराय संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट✍️

*लखीसराय:-* जिला प्रशासन ने सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ कंट्रोल करने के लिए पूरी व्यवस्था सिर्फ अशोकधाम मंदिर में की थी। मंदिर के बाहर भीड़ और वाहनों की पार्किंग की कोई प्लानिग नहीं रहने के कारण एनएच 80 पर सोमवार को दिनभर महाजाम लगा रहा। स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन के कोई भी पदाधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण लखीसराय और बड़हिया क्षेत्र से पैदल और सवारी वाहनों से अशोकधाम आने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। एनएच 80 पर जहां तहां वाहनों की पार्किंग करने से जाम की स्थिति बनी रही। चौड़ी सड़कें गली बन गई। जाम के कारण सैकड़ों बाइकर्स बालगुदर मस्जिद रोड से गांव के रास्ते होते हुए अशोकधाम मोड़ तक पहुंचे। गांव में भी बाइक की भीड़ लगी रही। वाहन पार्किंग का सरकारी इंतजाम हुआ फेल नगर परिषद लखीसराय ने वाहनों से अशोकधाम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण करने के लिए संग्रहालय के सामने और पेट्रोल पंप के पास और दूसरे छोर पर बीएड कालेज के पास पार्किंग स्थल बनाया था। लेकिन, बाइक को छोड़ जितने भी तीन और चार पहिया वाहन था सब एनएच 80 और बीएड कालेज रोड से बाइपास रोड पर पार्किंग की गई थी। इस कारण जाम लगा रहा। जिला प्रशासन ने पार्किंग स्थल में वाहन लगे इसके लिए कोई ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया था। सिर्फ बालगुदर मोड़ पर कुछ सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी।जिला प्रशासन की पूरी टीम अशोकधाम मंदिर में भीड़ कंट्रोल करने में व्यस्त रही। इस कारण एनएच 80 पर ट्रैफिक अनकंट्रोल रहा।

Related posts

Leave a Comment