मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन

विजय सिन्हा,
देवघरः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रखण्डों में लगातार रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को मत के महत्व के साथ मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ हीं मतदातओं को ईभीएम, भीभीपैट सहित मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करवाने का आग्रह किया गया। इन रात्रि चैपालों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, संवाद और स्थानीय भजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की जिज्ञासाओं एवं इनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया। इसके अलावे रात्रि चौपाल के माध्यम से युवा व महिला मतदाताओं को मत के महत्व के साथ लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका को समझते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। रात्रि चौपाल के माध्यम से लोगों को मतदान के दिन अपने-अपने परिवार, गांव और सामाज के सभी मतदाताओं से निष्पक्ष और भयरहित मतदान करने की अपील की गयी। सशक्त सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment