तोपचांची प्रखंड सभागार में प्रवासी श्रमिक योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रवासी श्रमिक योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें श्रम विभाग प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन और मृत्यु या अपंगता की स्तिथि में राज्य सरकार की ओर से दी जानें वाली सहायता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा कुशल एवं अकुशल मजदूरों तथा उसके आश्रितों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई एवं उनसे अपील किया गया की आम ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक किया जाए आदि बातें कही गई। प्रोग्राम में, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, सहायक श्रम आयुक्त, कॉर्डिनेटर कौशल विकास, सहित सभी मुखिया एवं पंचायत सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment