अपराधियों से पुलिस ने किया एक देसी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन, 02 मोटरसाईकिल, 01 बोतल विदेशी शराब और करीब 01 लीटर देसी शराब बरामद
नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। गढ़पुरा थानान्तर्गत पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई में सुजानपुर चौक से तीन और कोरैय स्थित गाछी से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने अपराधियों से एक देसी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन, 02 मोटरसाईकिल, 01 बोतल विदेशी शराब और करीब 01 लीटर देसी शराब बरामद किया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक मनीष ने पत्रकारों को बताया कि 14 जनवरी को शाम में गढ़पुरा थाना को एक सूचना मिली की थाना से करीब 1.5 किलोमीटर पश्चिम हसनपुर की ओर जाने वाली पथ में 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 अपराधियों के द्वारा एक राहगीर को लुटने का प्रयास कर हथियार लहराते हुए सुजानपुर चौक की ओर भागा है। सूचना पर गढ़पुरा थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सुजानपुर चौक के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाया गया तो थोड़ी ही देर में 02 मोटरसाईकिल पर सवार 04 व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर निकट में ही कुछ दूर पहले पान की दुकान के पास मोटरसाईकिल लगाकर सिगरेट पीने लगे। संदेह होने पर पुलिस बल के सहयोग से चारों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया तो दुकान के पास से सभी मोटरसाईकिल को छोड़कर भागने लगा। जिसमें 03 व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया और 01 व्यक्ति भाग गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम निक्कु कुमार पे. योगेन्द्र तांती सा.-कमला, थाना-मंझौल, मो कुद्दुस पे.-मो. सिराज सा.-कोरई, थाना-गढ़पुरा एवं मो इसामुल कुमार पे.-मनिलाल धुनिया सा.-कोरैय, थाना-गढ़पुरा सभी जिला-बेगूसराय बताया। उन्होंने बताया कि तलाशी में 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 एंड्रायड मोबाईल (जिसमें हथियार लहराते हुए फोटो/विडियो था) को बरामद किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अपराधियों से पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर 15 जनवरी को कोरैय स्थित गाछी पहुंचे, जहां पुलिस गाड़ी को देखकर 03 व्यक्ति भागने लगे। जिसमें से 01 व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन कुमार पे.-रामानंद यादव सा.-बगराहा थाना-हसनपुर जिला-समस्तीपुर बताया। अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। तलाशी में पकड़ाए व्यक्ति के पास से 03 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल एवं स्थल के पास से विदेशी शराब की 01 बोतल (375 एमएल का) तथा करीब 01 लीटर देसी शराब (प्लास्टिक के तीन पाउच में करीब 350 एमएल का) बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।