गिरिडीह: डकैती कांड में शामिल चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • दो बाईक समेत 55 हजार रुपये नगद, पांच मोबाईल फोन व एक चाकू बरामद

गिरिडीह,प्रतिनिधि। पिछले तीन जनवरी को गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर हुए भीषण डकैती कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मतारी निवासी मो. मोहतमीम व करण दास उर्फ़ दास बाबू, धनबाद के तोपचांची निवासी मो. गुलजार अंसारी और मो. हातिम शामिल है। इन चारों के पास से पुलिस ने दो बाईक, लूटी गई राशि में से 55 हजार रूपये, पांच मोबाईल फोन और एक चाकू बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया गया की पिछले तीन जनवरी को बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर निवासी सुरेश मोदी के घर दर्जन भर से अधिक अपराधियों ने 20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था। एसपी ने बताया कि सुरेश मोदी के घर डकैती की योजना गुलज़ार अंसारी ने बनाया था और गुलजार अंसारी के इशारे पर पूरी टीम को तैयार करने का जिम्मा हातिम को मिला था। उन्होंने आगे बताया कि अभी भी डकैती कांड के कई अपराधी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में अलग-अलग राज्यों में छापामारी किया जा रहा है। क्योंकि गिरफ्तार चारो अपराधी घटना के बाद कोलकाता और बंगाल के अलग– अलग ज़िलों में फरार हो गए थे। इतना ही नहीं पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चारो अपराधी नॉर्मल मोबाईल का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन गुलजार के छिपे होने की सूचना मिला, तो उसे दबोचा गया। इसके बाद गुलज़ार के निशानदेही पर तीनो को दबोचा गया।

Related posts

Leave a Comment