गोमो। सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के द्वारा काली पूजा के शुभ अवसर पर तोपचांची प्रखण्ड के गोमो सिकलाइन तथा गिरिडीह लोकसभा के अंतर्गत टुंडी विधान सभा के क्षेत्रों के काली पूजा में सीधाबाद, राजगंज, महेशपुर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह डिप्टी मेयर मनोज कुमार महतो ने तमाम अथितियों के द्वारा भक्ति जागरण एवं माँ काली के आशीर्वाद लिए। कार्यक्रम में पहुँचने पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित सभी अथितियों का फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की माँ काली समस्त प्रदेशवासियों सहित देशवासियों एवं ग्रामवासियो को सुख ,समृद्धि, सुखमय जीवन, लोगों की उत्तम स्वास्थ्य एवम खुशहाली बनाए रखे। कमेटी का प्रशंसा करते हुए कहा कि हरि कीर्तन के आयोजन से लोगों में आस्था बढ़ती है। इतना ही नहीं लोगों के मन को शांति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि अखंड हरि कीर्तन होने से अध्यात्मिक चेतना भी जगती है साथ ही लोगों में एकजुटता बढ़ती है। संबोधन के उपरांत मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों कि सुख समृधि का कामना की।इस मौके पर डिप्टी मेयर मनोज कुमार महतो ने कहा कि सुख शांति का कामनाएं की। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान होने से क्षेत्र में सुख-समृद्धि और खुशहाली आता है। एवं वातावरण में नकारात्मक फैले ऊर्जा का विनाश होता है और लोगो मे साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, प्रमोद चौरसिया,गिरधारी महतो,नरेश महतो,सुनील मंडल , रामप्रसाद महतो, आशुतोष पाल ,संतोष ,निरंजन मंडल , रामचंद्र ठाकुर , सैंकी गुप्ता ,, धनंजय महतो,एवं कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि रही।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...