बैंक ऑफ इंडिया एनएससी बोस रेलवे स्टेशन गोमो शाखा में हुआ ऋण मुक्ति शिविर का अयोजन

गोमो। बीओआई एनएससीबी रेलवे स्टेशन शाखा में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान 21 खाता धारकों का ऋण मुक्ति किया गया। जिसमें लगभग साढ़े छे लाख रुपए का ऋण माफी हुआ। इस ऋण मुक्ति शिविर में ग्राहकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नपा खाते का रकम को कम से कम पैसे चुकाकर अपने आप को कर्ज से मुक्त किया। इस शिविर में कुल 21 ग्राहकों का लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए का ऋण माफ किया गया। और ऋण मुक्त ग्राहकों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी जारी किया। इस अवसर पर धनबाद आंचलिक कार्यालय से ऋण वसूली विभाग के मुख्य प्रबंधक रामाशीष रंजन, एवीएन वकील शकील अख्तर, एनएससी बोस रेलवे स्टेशन शाखा के शाखा प्रबंधक अनुराग पाठक ने वसूली शिविर में आए मुख्य प्रबंधक रामाशीष रंजन और अधिवक्ता शकील अख्तर का धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment