आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत तीन घायल

बांका/कटोरिया से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट

बांका/कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत बोकनमा गांव के मोहली टोला में आकाशीय बिजली गिरने से सरजू मोहली के पुत्र रोहीत कुमार उम्र 19 वर्ष की मौंत हो गई. वही गांव के ही बिनोद मोहली,मंगरा मोहली व पुराण मोहली पुरी तरह घयल हो गए। प्राप्त जानकारी के  अनुसार आकाशीय बादल छाने के दौरान हल्की बुंदा-बुंदी हो रहे थे.तभी चारों व्यक्ती गांव के पीपल के पेड़ के पास सुबह सात बजे मोबाइल हाथ में लेकर बैठे हुए थे. इसी बीच आचानक आकाशीय बिजली गिरने के साथ जोरों का धामाका हुआ जिनसे जमीन पर चारो व्यक्ती गिरने के साथ बिखर गए.जिनमे से एक युवक की मौके पर मौत हो गई.अन्यतीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी होकर झुलस गए। स्थानीय परिजनों एवं गांव के लोगों ने सभीको कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुँचाया.जहां चिकित्सक ने रोहित मोहाली को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल तीन व्यक्ती का इलाज चल रहा है इस वज्रपात की घटना के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई महेश मोहाली, पंकज मोहली, छोटू मोहली की रो-रो कर बुरा हाल है। आपदा से मारनेवालों को सरकार की ओर से कुछ रूपए मिलने की उम्मीद है। बता दें कि बारिश के दौरान कभी-भी पेड़ के नीचे नहीं रहना चाहिए। साथ ही मोबाइल एवं अन्य और इलेक्ट्रॉनिक सामान को बंद रखना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment