चकाई /संवाददाता
चकाई:चकाई प्रखंड के नौवाडीह पंचायत के संघरा जोरिया घाट पर शुक्रवार को पुलिस कस्टडी में बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन बना रहा । बताया जाता है कि हत्याकांड के एक मामले में नौवाडीह पंचायत के मुरारी यादव का बेटा कई महीनों से जेल में बंद था उसके रिहाई को लेकर गुरुवार को इस मामले में गवाही थी इसको लेकर मुरारी यादव गुरुवार की सुबह बाइक से जमुई कोर्ट जा रहा था इसी दौरान चकाई जमुई मुख्य मार्ग के पटना मोड़ पर धान लदा ट्रक उस पर पलट गया । इसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वही मृतक मुरारी यादव के बेटे संतोष यादव को न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार करने की अनुमति मिली थी। वही पुलिस कस्टडी में हथकड़ी लगे बेटे ने पिता को मुखाग्नि दिया। इसको देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस मामले में बिचकोडवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार करने की अनुमति न्यायालय से दी गई थी अंतिम संस्कार के बाद फिर उसे जेल भेज दिया गया।