कोडरमा गया रेलखंड के कोडरमा स्टेशन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिनांक 20.12.2022 को निरीक्षक प्रभारी, रेसुब कोडरमा के नेतृत्व में आरक्षी/बिपिन कुमार, आरक्षी/विकाश कुमार मिश्रा तथा महिला आरक्षी/नीतू कुमारी सभी रेसुब,पोस्ट,कोडरमा रेलवे स्टेशन कोडरमा के प्लेटफार्म सं0 04-05 पर अपराधिक निगरानी कर रहे थे, निगरानी के क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 पर स्थित पुराना FOB के पास एक व्यक्ति को एक वजनी लाल रंग के ट्राली बैग को लेकर जाते हुए देखा गया। शंका होने पर उसके नजदीक जाकर उसे रोककर पुछताछ किया गया तो उसने अपना नाम व पता आयूश कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता- दामोदर प्रसाद, सा0- यादव चक कुरथौल, थाना- परसाबाजार, जिला- पटना (बिहार) का रहने वाला बताया तथा उसके कब्जे वाले बैग को शंका के आधार पर खोल कर देखा गया तो 07 अदद Royal Stag Premier Whisky अंग्रेजी शराब जिसमें प्रत्येक की क्षमता 750 मिली0 तथा प्रत्येक की किमत 740/- रूपये एवं 01 अदद Antiquity Blue जिसकी क्षमता 750 मिली0 तथा किमत 1300/- रूपये पाया गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति से अंग्रजी शराब के बाबत पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मैं बेरोजगार हूँ इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेचता हूँ और इससे लाभ कमाता हूँ। अंग्रेजी शराब के बोतल के बाबत न तो कोई कागजात दिखाया और ना ही संतोषप्रद जबाब दिया। बाद मौके पर ही निरीक्षक प्रभारी/जवाहर लाल, रेसुब पोस्ट, कोडरमा के द्वारा उपलब्ध गवाहों के समक्ष उपर्युक्त अंग्रेजी शराबों के सभी बोतलों को जप्ती सूची बनाते हुए समय करीब 11:40 बजे जप्त किया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति का गिरफ्तारी ज्ञापन बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही वास्ते रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया । सभी अंग्रेजी शराब की कुल क्षमता 6000 मिली0 व कुल कीमत 6480/- रूपये आंका गया। सभी जप्त सुधा अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया

n

Related posts

Leave a Comment