छठ पोखर में घाट निर्माण को लेकर की गई भूमि पूजन
हिरणपुर (पाकुड़) दशकों से प्रशिक्षित छठ घाट निर्माण को लेकर हिरणपुर की जनता और छठ व्रतियों की अब सुसज्जित छठ घाट मिलने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को सुंदरपुर स्थित स्वर्गीय विभूतिभूषण दत्ता पोखर में विधिवत और वैदिक रीति से पंडित सुजय पांडे के द्वारा घाट में निर्माण को लेकर भूमि पूजन की गई।छठ घाट निर्माण को लेकर लगभग 60 वर्षों से यहां की जनता प्रतीक्षा रत थी, क्योंकि लगभग 60 वर्षों से इस पोखर में छठ की पूजा होते आ रहा है। मालूम हो कि विशेष प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा छठ घाट निर्माण को लेकर 20.34 की लागत की स्वीकृति दी गई है। जिसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा, जिस को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष और खुशी देखी गई है।ज्ञात हो कि छठ घाट न रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी महापर्व छठ के समय और सुविधा चलना पड़ रहा था, अब छठ घाट निर्माण हो जाना इस श्रद्धालुओं को काफी सुविधा प्राप्त होगी। भूमि पूजन के मौके पर स्वर्गीय विभूति भूषण के वंशज पार्थ दत्त, बबलू दत्त, जयंत दत्ता, शुभा दत्ता, दीपक साहा, समाज सेवी सह सार्वजनिक छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सहदेव साहा, संवेदक अभय आर्य, पिंटू भगत आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।