अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 101 छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

पाकुड़:- प्रोजेक्ट प्रारंभ अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों के 101 छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती के द्वारा पाकुड़ परिसदन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान छात्राओं को परिसदन, पाकुड़ रेलवे स्टेशन, सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, मॉडल थाना एवं महिला थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस पाकुड़, रविन्द्र भवन, अग्निशामन कार्यालय, समाहरणालय, सिदो-कान्हू पार्क का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया।पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक है। इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। वहीं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास जगाना, ज्ञान बढ़ना, मनोबल बढ़ाना है एवं विभिन्न नई जानकारी से अवगत कराना है। इसके अलावा सूचना भवन में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बच्चों से सीधा संवाद किया गया।

Related posts

Leave a Comment