राजगंज : बरडार के पास बुधवार रात हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से ब्राह्मणडीह गांव के 25 वर्षीय अनिकेत कुमार उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को स्वजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लाकर राजगंज थाना गेट के पास रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। थाना प्रभारी अलिशा कुमारी ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की। स्वजन ने दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने ट्रक मालिक को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ट्रक मालिक ने 50 हजार रुपया देने की बात कही। इधर राशि मिलने के बाद देर शाम करीब पांच घंटे के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इधर अनिकेत के स्वजन ने लिखित शिकायत की। पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मृतक अनिकेत ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। उसके बैग से विभिन्न ट्रांसपोर्ट का कागजात मिले हैं। स्वजन को इसकी जानकारी नहीं थी कि अनिकेत कहां काम करता था। ग्रामीण इसका पता करने में जुट गई है वो कौन सी जगह पर काम करता था!रिपोटर:अभिषेक श्रीवास्तव
मुआवजे के मांग को लेकर राजगंज थाना मे शव लेकर बैठे ग्रामीण
