गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने  ट्वीट कर झारखंड में सियासी तपिश बढ़ा दी है.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने  ट्वीट कर झारखंड में सियासी तपिश बढ़ा दी है. लिखा है- जोहार, जय श्रीराम आखिर झारखंड में हो गया काम?

ट्वीट होने के साथ सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे तक इसे लेकर तमाम तरह की कानाफूसी और चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. उनके ट्वीट पर ही कईयों ने पूछ डाला है कि क्या चुनाव आयोग में चल रहे मामले में हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में कोई फैसला आ गया? इधर, भाजपा नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं पर कयास लगा रहे हैं कि कहीं चुनाव आयोग का कोई निर्णय राजभवन (झारखंड) तो आज नहीं पहुंच गया.

सीएम हेमंत सोरेन के खनन पट्टा मामले में सुनवाई चुनाव आयोग में पिछले दिनों पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में किसी भी दिन निर्वाचन आयोग अपना फैसला सुना सकता है. सीएम सोरेन और भाजपा की ओर से वकीलों ने अपनी दलीलें पेश कर दी हैं. बहस की कॉपी बाकायदा लिखित रूप से निर्वाचन आयोग को सौंप दी गयी है. अब आयोग मामले पर विचार कर किसी भी दिन अपने फैसले की घोषणा कर सकता है. संभव है कि फैसले की घोषणा करने से पहले आयोग फैसला किस दिन घोषित करना है, उसकी तारीख तय करे. इसे लेकर ही अब झारखंड में लगातार सियासी गलियारे में लगातार चर्चा बनी है कि सीएम हेमंत का राजनीतिक भविष्य अब क्या होगा.

वैसे निशिकांत ने ट्वीट में खुद प्रश्नवाचक चिन्ह का इस्तेमाल किया है. इससे यही लगता है कि उनके पास भी अभी कोई उड़ती खबर ही है.

Related posts

Leave a Comment