प्रमुख कुमारी बिनीता के प्रयास से लगा 200 केभीए का ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

हजारीबाग ।कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बांका के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं बांडी पोखर के पास 100 केभीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति से पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति में बाधा हो रही थी क्योंकि उक्त ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक विद्युत भार होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई थी तथा कई माह से प्रयाप्त मात्रा में बिजली ग्रामीणों को नही मिल पा रहीं थी। साथ ही इस वर्ष अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई थी।

स्थानीय 10 न. वार्ड सदस्या सुमित्रा देवी एवं 11 न. वार्ड सदस्या पुष्पा कुमारी एवं स्थानीय युवा समाज सेवी के द्वारा प्रमुख कुमारी बिनीता से आग्रह किया। ग्रामीणों के बीच हो रहे बिजली की गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख के द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से संपर्क कर 200 केभीए का ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया तत्पश्चात प्रमुख बबीता कुमारी के द्वारा 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवा कर फीता काट कर मिठाई बांटते हुए लोगो को खुशियां देने का कार्य किए है।

200 केवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल है।

कटकमदाग प्रमुख कुमारी बिनीता ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता,कार्यपालय अभियंता, विद्युत कर्मियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किए व धन्यवाद दिए। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर टुनी साव ,उपेंद्र कुमार,विशाल कुमार,मुकेश कुमार, तापेश्वर कुमार,सुनीता कुमारी,लीला कुमारी, कारू प्रजापति के साथ साथ सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment