सैकड़ों जगहों 80 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनीजलमिनार खटाई में पड़ गया है

रामगढ़:इन दिनों रामगढ़ प्रख़ंड में 14वीं वित्त की लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद प्रख़ंड के सैकड़ों जगहों 80 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनीजलमिनार खटाई में पड़ गया है जिसे देखने वाला न बीडीओ है और न ही जनप्रतिनिधि।सभी मौन धारण कर लिए हैं ।वहीं कांजवे पंचायत के मोहनपुर स्टेडियम परिसर में 14 वीं वित्त के 4.75 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनीजलमिनार विगत तीन बर्षो से खराब पड़ा है आज भी वह ओंग चापानल के हैंडल चलाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

यहां बता दें कि विगत दो नवंबर को मोहनपुर स्टेडियम परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा।बाबु लोग अपने अपने वाहनै में पेटी के पेटी मिनरल पानी से अपनी प्यास बुझाते देखा गया लेकिन गरीब लोगों को सरकार आपके द्वार में ख़राब मिनी जलमिनार के करीब बैठ कर आक्रोशित होते देखा गया।वहीं समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय ने भी इसका विरोध किया कहा सरकार को खराब मिनी जलमिनार को दुरुस्त कराना चाहिए ताकि लोगों को पेयजल की की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बहरहाल पोने पांच लाख का सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मिनीजलमिनार एक मात्र शोभा का बस्तु बनकर रह गया है।

फोटो

खराब मिनी जलमिनार,प्यासे लोग

Related posts

Leave a Comment