वन विभाग की टीम ने कोयला लदा चार मोटरसाइकिल किया जप्त

वन विभाग की टीम ने कोयला लदा चार मोटरसाइकिल किया जप्त

 

शिकारीपाड़ा/दुमका:शिकारीपाड़ा वन विभाग ने कोयला खनन कर्ता के ऊपर की बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात लगभग 9:30 बजे वनपाल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में लिटिया पहाड़ सुरक्षित वन क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल कोयला लदा जप्त किया है इसमें कुल मिलाकर लगभग 1 टन कोयला लदा हुआ था । जप्त की गई मोटरसाइकिल शिकारीपाड़ा वन परिसर ला कर रखा गया है। इस संबंध में अवैध कोयला खनन के मामले में संजय मंडल पिता स्वर्गीय पवन मंडल ,बबलू मंडल पिता स्वर्गीय कालीचरण मंडल, दोनों ग्राम सरसाजॉल , बजेश मरांडी पिता नितिन मरांडी, बुदी मरांडी पिता जंगल मरांडी, सोमाई मुर्मू पिता रूबीलाल मुर्मू, तीनों ग्राम अमड़ाकोन्दा , समाचार लिखने तक सभी के खिलाफ वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रकिया की जा रही थी। इस कार्य वाही में अनुराग कुमार वनरक्षी ,तरुणी मंडल वनरक्षी, सनत मरांडी वनरक्षी एवं समिति के सदस्य गण मौजूद थे। यहां बताते चले कि संजय मंडल एवं बबलू मंडल कि ऊपर पूर्व में भी अवैध कोयला खनन मामले में मामला दर्ज है इसके बावजूद भी बिना डर के कोयला खनन करने में लगे हुए हैं। कोयला खनन मामले में शिकारीपाड़ा क्षेत्र हमेशा चर्चा में बना रहता है।

Related posts

Leave a Comment