मोदी बोले- 70 साल नाकाम रही कांग्रेस, राहुल ने पूछा- अनिल अंबानी, माल्या और नीरव को जेल क्यों नहीं भेजा

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. आज यूपी में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 70 साल तक नाकाम रही. वहीं, ओडिशा के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैंक घोटालों के आरोपी और राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने पीएम मोदी से पूछा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या और नीरव मोदी को अबतक जेल क्यों नहीं भेजा गया?

वाराणसी में अपनी सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’यह सब इसलिये कर पा रहे हैं क्योंकि बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों का खात्मा हो चुका है और देश की पाई-पाई सिर्फ जनता पर ही खर्च हो रही है. उन्होंने कहा, ‘’केन्द्र में एक ऐसी सरकार है जो पाई-पाई का सही उपयोग कर रही है.’ मोदी ने कहा ‘अब बिचौलिए और भ्रष्टाचारी नहीं हैं. मोदी को अपने लिये कुछ नहीं ले जाना है. ले जाएगा तो करेगा क्या…. यह सवा सौ करोड़ का देश ही मेरा परिवार है. मुझ पर विश्वास बनाये रखियेगा.’’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पिछले 70 साल के दौरान किसी ने भी बाबा विश्वनाथ के बारे में नहीं सोचा. सब ने अपनी-अपनी चिंता की, मगर काशी की फिक्र नहीं की.

पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारी सेना के पराक्रम से आप लोग खुश है, आप में ये जोश है, उत्साह है और विश्वास है, लेकिन बहुत दुःखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का दिन रात प्रयास किया जा रहा है.’’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’कुछ लोग सेना को बदनाम करने का काम जान बूझकर कर रहे हैं. राजनीतिक स्वार्थ के लिए, जिस प्रकार की बयानबाजी और भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, इससे देश के दुश्मनों को बल मिल रहा है. आज जब पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है. आतंकवाद पर वो रंगे हाथों पकड़ा गया है. ऐसे समय में हमारे ही लोगों के बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’महामिलावट के खेल में जुटे लोगों को आतंक, भ्रष्टाचार और गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने वाला मोदी खटक रहा है.’’

वहीं, ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘’मोदी सरकार किसानों को 3.50 रुपये प्रतिदिन देकर उनका मजाक उड़ा रही है, जबकि उसने उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.’’ राहुल ने मोदी सरकार से पूछा, ‘’अनिल अंबानी, विजय माल्या और नीरव मोदी को अबतक जेल क्यों नहीं भेजा गया?’’

राहुल ने आगे कहा, ‘’पूरे देश में नफरत और गुस्सा क्यों बढ़ रहा है. पूरे देश में हिंसा बढ़ रही है ऐसा क्यों हो रहा है? रोजगार के लिये छोटे-छोटे उद्योगों को मदद की जरुरत होती है. अगर बैंक का पैसा छोटे बिजनेस वालों, किसानों को नहीं मिलेगा तो हिंदुस्तान में रोजगार पैदा नहीं होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमने आदिवासियों, किसानों की जमीन की रक्षा की. हम पेसा कानून लेकर आये, जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आये और संसद में चौकीदार जी ने 3 बार इस बिल को रद्द करने की कोशिश की.’’

राहुल ने आगे कहा, ‘’अगर नरेन्द्र मोदी साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये 15 अमीर लोगों को दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी भी गरीबों को पैसा देकर दिखा देगी. 2019 के चुनाव के बाद हम ऐतिहासिक काम करने जा रहे हैं. हमने निर्णय लिया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को गारंटी करके कम से कम आमदनी कांग्रेस पार्टी उसके बैंक खाते में डाल देगी.’’

Related posts

Leave a Comment